मऊगंज में आधी रात खौफ का मंजर : चोरी करने घुसे आरोपी ने महिला पर कुल्हाड़ी से किया हमला, हालत गंभीर

मऊगंज : थाना क्षेत्र के शुकुलगवा गांव में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां आधी रात करीब 2 बजे एक आदतन अपराधी ने घर में चोरी की नीयत से घुसकर महिला पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया.घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

 

 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी संजय शुक्ला कच्चे मकान की छत का खपरैल हटाकर अंदर घुसा.वह अटारी से नीचे उतर ही रहा था कि घर में सो रही महिला वेदवती शुक्ला की नींद खुल गई. महिला को जागा देख आरोपी ने पास में रखी कुल्हाड़ी से सिर, कान और गर्दन पर ताबड़तोड़ चार वार कर दिए.

 

शोर सुनकर महिला का बेटा राहुल जाग गया और उसने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की.लेकिन संजय ने उस पर भी हमला करने का प्रयास किया और धक्का देकर मौके से फरार हो गया.घायल महिला को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

 

पीड़िता के बेटे ने बताया कि आरोपी उनका पड़ोसी है और लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है.वह पहले भी हत्या के मामले में आरोपी रह चुका है और नशे का आदी है.आरोपी अक्सर रात में गांव में इधर-उधर घूमता रहता है, जिससे ग्रामीणों में पहले से ही भय का माहौल था.

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया.फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.इस वारदात के बाद ग्रामीणों ने देर रात गश्त बढ़ाने और आदतन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement