मध्यप्रदेश के जबलपुर, रीवा और महू वेटरनरी कॉलेज की यूजी (बैचलर आफ वेटरनरी साइंस एंड फिशरी साइंस) सीटों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथि तय कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज की यूजी सीटों की काउंसलिंग के इंतजार में बैठे वेटरनरी विश्वविद्यालय जबलपुर अब अपनी यूजी सीटों में प्रवेश देने के लिए 20 अगस्त से ऑनलाइन काउंसलिंग करेगा।
काउंसलिंग की जिम्मेदारी एमपी ऑनलाइन को दी गई है। बुधवार को वेटरनरी विवि की काउंसलिंग कमेटी और एमपी ऑनलाइन के अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें काउंसलिंग तिथि को लेकर सहमति बनी।
जबलपुर, रीवा और महू वेटरनरी कॉलेज की यूजी सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का पहला चरण 20 अगस्त से शुरू होगा। काउंसलिंग में पंजीयन से लेकर कॉलेज और सीट आवंटन के बाद यदि यूजी की सीटें खाली बचती हैं तो दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी। फिलहाल दूसरे चरण की तिथि अभी तय नहीं की गई है, लेकिन इस बार 30 सितंबर तक यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया खत्म कर, शैक्षणिक सत्र शुरू करना है।
मेडिकल की काउंसलिंग के इंतजार में देरी
वेटरनरी विश्वविद्यालय जबलपुर की काउंसलिंग कमेटी ने एमपी ऑनलाइन भोपाल के अधिकारियों के साथ अधारताल स्थित विवि के मीटिंग हाल में बैठक की। इस दौरान यूजी की काउंसलिंग शेड्यूल तय किया गया। इसमें छात्रों द्वारा पंजीयन कराने, दस्तावेजों की जांच से लेकर मेरिट लिस्ट जारी कर कालेज-सीट का आवंटन और फिर कॉलेज रिर्पोटिंग की तिथि तय की गई।
यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होनी है, इसलिए किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी न आए, इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। दरअसल काउंसलिंग कमेटी, प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की यूजी सीटों के लिए चल रही काउंसलिंग की वजह से अपनी काउंसलिंग देरी से शुरू कर रही है, ताकि मेडिकल में प्रवेश न लेने वाले विद्यार्थी वेटरनरी काउंसलिंग का हिस्सा बन सकें।
एनआरआई और कश्मीर कोटे के लिए 29 तक आवेदन
इधर विवि ने एनआरआई कोटे की 17 और कश्मीर-लेह कोटे की आठ सीटों के लिए भी काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है। इसके लिए कोटे में आने वाले उम्मीदवारों से 29 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। दरअसल प्रदेश के वेटरनरी कॉलेज में बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस और बैचलर आफ फिशरी साइंस की सीटों को नीट के जरिए भरा जाना है। अब तक इसकी काउंसलिंग तिथि तय कर दी है तो वहीं अन्य कोटे की सीटों को भरने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।
कमेटी ने कश्मीर और लेह में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग करने जा रहा है। एनआरआई कोटे की सीटों को बिना नीट देने वाले छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें एनआरआई स्पांसर सर्टिफिकेट दिखाना होगा। हालांकि इनके द्वारा दिए जाने वाले सभी दस्तावेजों की इस बार गहन जांच होगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ न हो सकें।
एक नजर में
- प्रदेश के जबलपुर, रीवा और महू की यूजी सीटों के लिए काउंसलिंग
- तीनों कॉलेज में ही इस बार दस्तावेजों की जांच होगी।
- 20 अगस्त से काउंसलिंग का पहला चरण शुरू होगा
- करीब 300 से ज्यादा सीटों के लिए काउंसलिंग होगी।