भरतपुर: सीएम भजन लाल शर्मा की माता गोमती देवी की अचानक तबियत ख़राब हो गई. जिसके बाद उन्हें अपस्ताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया. सीएम की माता गोमती देवी और पिता किशन स्वरूप शर्मा जवाहर नगर स्थित मकान पर रह रहे हैं.
सीएम की माता की ब्लडिंग की शिकायत थी. PMO नगेंद्र भदौरिया ने बताया की आज सीएम भजन लाल शर्मा की माता जी गोमती देवी की तबियत ख़राब हुई थी. उनके ब्लडिंग की शिकायत थी. जिसको लिए आज उन्हें डर्मेटोस्कोप कॉपी करने के लिए लाया गया था. जांच के अंदर प्राइमरी पाइल्स पाए गए हैं. बाकी सभी जांच नॉर्मल हैं. इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा. सीएम का परिवार जयपुर में है. आज जैसे ही सीएम की माता गोमती देवी की तबियत ख़राब हुई तभी उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया. उनके साथ उनका देखरेख करने वाले लोग और, ड्राइवर मौजूद थे. फिलहाल उनकी तबियत ठीक है. उन्हें डॉक्टरों ने दवा लिख है. जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.