इंस्टाग्राम पर प्यार, फिर किडनैपिंग: शादीशुदा युवक ने 14 साल की नाबालिग को बहला फुसलाकर किया अगवा, पत्नी ने खोली पोल

कुरुद : बेमतरा जिले के एक युवक ने धमतरी जिले की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को इस्टाग्रांम से दोस्ती की और मौका देख अपहरण कर लिया.जिसके बाद अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया.पत्नी को इस बात की जानकारी हुई तो तुरंत नाबालिग को छोड़ने उसके गाँव पहुचीं जब तक मामला बिगड़ चुका था. पुलिस ने नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर  आरोपी को   धारा 137 (2) 87  /64(  1)  बी एन एस  0 4/ 06 पाॉक्सौ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
 इस मामले में थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास ने बताया कि आरोपी  सागर  उर्फ करण साहु पिता नरोत्तम साहु 21 वर्ष  निवासी गुधेली थाना  बेरला जिला बेमेतरा का निवासी है जो भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले  एक गाँव की रहने वाली एक 14 वर्ष की नाबालिग युवती  को  इस्टाग्रांम से दोस्ती किया और बहला फुसलाकर कहने लगा कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और शादी करना चाहता हूँ.शादी शुदा युवक की  चिकनी चुपड़ी बातों पर नाबालिग लड़की आ गई  और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गया.
11 अगस्त को नाबालिग घर से स्कुल के लिए निकली और आरोपी बेमेतरा जिले से धमतरी जिले में पहुँच कर युवती को मोटर साइकिल में बिठाकर फरार हो गया. प्राथीया के पिता आसपास में खोजबीन किया नही मिलने पर घटना दिनांक को ही रिपोर्ट कर दिया था. प्राथी के रिपोर्ट पर  अज्ञात आरोपी के खिलाफ  अपहरण की धारा 137 (2)  कायमी के बाद पुलिस  की टीम पतासाजी में लगे थे तभी सुचना मिल गई थी कि आरोपी कहां का रहने वाला है.
आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम रवाना होने ही वाली थी तभी आरोपी की पत्नी अपने पति और नाबालिग को छोडने उनके घर आये.नाबालिग के घर में कुछ देर हंगामा के बाद सभी भखारा थाना पहुंचे नाबालिग का  बयान और मुहालिजा के बाद आरोपी को अपहरण और दुष्कर्म की उरोक्तत धाराओं के तरह गिरफ्तार किया गया है.
Advertisements
Advertisement