सहारनपुर में आत्महत्या के लिए उकसाने वाली दो महिला गिरफ्तार, तीसरे आरोपी की तलाश जारी

Uttar Pradesh: सहारनपुर में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रही दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना मंडी क्षेत्र के श्यामपुरी कॉलोनी में 4 जुलाई 2025 को यह मामला सामने आया था. रवि सैनी ने अपनी भाभी शालू, ममतेश और एक रोबिन नाम के व्यक्ति पर अपने भाई सौरभ को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. थाना मंडी पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज किया था.

घटना के बाद से फरार चल रही मुख्य आरोपी शालू और ममतेश को पुलिस लगातार ढूंढ रही थी. आज बुधवार 13 अगस्त को प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली. दोनों आरोपी महिलाएं मोहल्ला शेख जादगान, थाना नानौता स्थित अपने घर में मौजूद थीं. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। तीसरे आरोपी रोबिन की तलाश जारी है.

इस कार्रवाई में एसआई रविंद्र सिंह नागर, हेड कॉन्स्टेबल गुलनवाज और महिला हेड कॉन्स्टेबल डॉली की टीम शामिल थी. पुलिस ने कहा है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement