पुलिस से मुठभेड़ के बाद पकड़े गए 3 पशु चोर, फायरिंग कर भागने की कोशिश नाकाम

सहारनपुर :  पुलिस और पशु चोरों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 3 अर्न्तराज्यीय पशु चोरों को अरेस्ट किया है.चोरों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग कर दी.पुलिस ने तीनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है.मामला था चिलकाना क्षेत्र का है.

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना चिलकाना पुलिस की टीम दुमझेडा से घोडो पीपली जाने वाले रास्ते पर बूढी यमुना पुल के पास चैकिंग कर रही थी.तभी घोडो पीपली की ओर से एक पिकअप गाडी आती दिखायी दी.जिससे रुकने का इशारा करने वाले पर गाडी सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी और गाड़ी से उतरकर भागने लगे.

 

पुलिस टीम ने घेरघोटकर बुलेरो पिकअप सवार बदमाश बुरहान उर्फ भूरा, नाजिम और नासिर को अरेस्ट कर लिया.एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भाग गया। जिसकी तलाश को कांबिंग की जा रही है.पुलिस के अनुसार, बदमाशी के पास से एक बुलेरो, जिसमें 2 जिंदा भैस चोरी की मिली.एक तमंचा, कारतूस और 10,700 रुपए नगद बरामद हुए.

 

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे लाभकमाने को पंजाब, हिमाल प्रदेश और हरियाणा के अलावा यूपी में अलग-अलग जगहों से रात के समय पशुओं की चोरी करते थे। जिन्हें पशु बाजार मे बेच देते थे। जिससे काफी मुनाफा हुआ। बदमाशों ने बताया कि लोगों को डराने के लिए वे अपने पास हथियार भी रखते थे।

Advertisements
Advertisement