सीधी: शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के नेतृत्व में शिवसेना इकाई ने गुरुवार को आईजी के नाम एक ज्ञापन सौंपकर हाल ही में पुराने बस स्टैंड स्थित मोबाइल दुकान के व्यापारी नरेंद्र सिंधी पर हुए हमले की निंदा करते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की. ज्ञापन में कहा गया कि सिंधी समाज सदैव शांतिप्रिय और सभी वर्गों से मधुर संबंध रखने वाला समाज रहा है, लेकिन यह घटना न केवल व्यापारी वर्ग को बल्कि पूरे शहर को आहत करने वाली है, जो भ्रष्ट और लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है.
पांडे ने बताया कि 13 अगस्त की रात करीब 8 बजे पुराने बस स्टैण्ड में नारेंद पारवानी जी की पत्नी से असमाजिक तत्वों द्वारा पहले छेड़ खानी की विरोध उपरांत दुकान में असामाजिक तत्वों ने घुसकर व्यापारी के साथ गंभीर मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस लगभग एक घंटे देरी से मौके पर पहुँची, जबकि पास में ही पुलिस चौकी और सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं. इससे सुरक्षा व्यवस्था की विफलता साफ झलकती है. उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार व्यापारियों के साथ मारपीट हो चुकी है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
ज्ञापन में पुराने बस स्टैंड और ऊँची हवेली क्षेत्र से शराब भट्टी हटाने, संवेदनशील व्यापारिक क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने, सीसीटीवी कैमरों की नियमित मॉनिटरिंग करने और खराब कैमरों की मरम्मत सुनिश्चित करने की मांग की गई. साथ ही व्यापारियों और आम जनता को सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया.
शिवसेना ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई और शराब भट्टी नहीं हटाई गई, तो पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, संजू रजक, आशीष सिंह चौहान, साजन कुमार ओमकार सिंह परिहार सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे.