सिरोही: अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य किए जा रहे है. इनमे अजमेर मण्डल मे अजमेर- आबू रोड खंड पर स्थित पिण्डवाडा स्टेशन भी शामिल है. मंडल के विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से इस स्टेशन के कायाकल्प का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है.
अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पिंडवाड़ा स्टेशन पर जो विकास कार्य किए जा रहे हैं उसमें 931 स्क्वायर मीटर में नई बिल्डिंग का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. द्वितीय प्रवेश द्वार की बिल्डिंग तैयार हो गई है. फिनिशिंग का कार्य शेष है इसके अंतर्गत कोटा स्टोन ग्राइंडिंग का कार्य जारी है. 4641 स्क्वायर मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण किया गया है. प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण किया गया है. 10775 स्क्वायर मीटर की प्लेटफार्म सर्फेसिंग की गई है. जिसमे प्लेटफार्म दो पर प्लेटफार्म सेर्फेसिंग पूर्ण कर ली गई है और प्लेटफार्म एक पर काम जारी है इसके अलावा फर्नीचर और आर्ट और कल्चर तथा 282 स्क्वायर मीटर आकार का वेटिंग हॉल शामिल है.
पिंडवाड़ा स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े फुट और ब्रिज के निर्माण अंतर्गत फाउंडेशन का कार्य पूर्ण हो गया है कॉलम लॉन्चिंग पूरी हो गई है, क्रॉस गार्डर भी लगा दिए गए हैं साथ ही रैंप कॉलम फुटिंग का काम भी पूर्ण हो गया है. गार्डर फेब्रिकेशन, फ्लोरिंग और रूफिंग का कार्य बाकी है. 16 मीटर लंबाई की 7 वे प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. मुख्य द्वार और द्वितीय प्रवेश द्वार के शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है.
मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने सबंधित अधिकारिओं को निर्धारित लक्ष्य 31.12.2025 से पूर्व अमृत स्टेशन योजना से संबधित कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए है. मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चयनित स्टेशनों के कार्यों की समीक्षा करते हुए जारी कार्यों की समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को शेष कार्य को और भी तीव्र गति से किए जाने हेतु निर्देश दिए है.