बारां: कोटा रोड स्थित ओवरब्रिज के पास हिंदू अखाड़ा समिति के संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा के साथ अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है. समिति संरक्षक जब एक बैठक से लौट रहे थे, तभी मुकेश नेपाली और उसके साथियों ने रास्ते में उन्हें रोककर अभद्र भाषा व दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी झगड़े पर आमादा हो गए. हालात बिगड़ते देख ओम प्रकाश शर्मा को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी.
इस घटना को लेकर अखाड़ा समिति सहित क्षेत्र की अन्य व्यायाम शालाओं में आक्रोश फैल गया है. नाराज़ समिति सदस्यों ने कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित परिवाद दर्ज कराया. समिति का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अखाड़ा संस्कृति और समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं. पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. समिति सदस्यों ने प्रशासन से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों.