Uttar Pradesh: हरदोई के कोठिला सरैया में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी, हादसे का खतरा, वीडियो वायरल

हरदोई : कोठिला सरैया में ट्रैक्टर से स्टंटबाजी का खतरनाक खेल खुलेआम जारी है,भीड़भाड़ वाले इलाके में ट्रैक्टर की ताकत आजमाने और खतरनाक करतब दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,घटना थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र की है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक,ट्रैक्टर से लगातार स्टंट किए जा रहे हैं,जिससे न केवल जान का खतरा है बल्कि हाल ही में बनी सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है,ट्रैक्टर के टायर और वजन के दबाव से सड़क की परत उखड़ रही है,सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर स्टंट के दौरान ब्रेक फेल हो जाए या वाहन अनियंत्रित हो जाए तो वहां मौजूद भारी भीड़ में किसी को गंभीर चोट लग सकती है,यहां तक कि कई लोगों की जान भी जा सकती है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग तमाशबीन बनकर सड़क किनारे खड़े हैं और ट्रैक्टर की स्टंटबाजी देख रहे हैं,भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद हैं,जिससे खतरा और बढ़ जाता है.

ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से इस तरह की खतरनाक गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है,उनका कहना है कि लापरवाही बरतने पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है,फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर संबंधित लोगों की पहचान की जा रही है.

Advertisements
Advertisement