Left Banner
Right Banner

औरंगाबाद: दो दिन से लापता एमए छात्रा का शव पुल के नीचे मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

औरंगाबाद: दो दिनों से लापता 26 वर्षीय एक महिला की शव पुल के नीचे से बरामद किया गया है. परिजनों में हत्या की आशंका जताई है. मामला जम्होर थाना क्षेत्र के परसिया गांव के बधार की है. मृतका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखडा टोले तेलिया डीह निवासी टुनटुन पासवान की पत्नी गौरी कुमारी के रूप में हुई है. वैसे मृतका का मायका जम्होर थाना क्षेत्र के परसिया गांव में था. मायके से आधा किलोमीटर दूर उसका शव बरामद किया गया.

गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पिता बजरंगी पासवान ने बताया कि गौरी कुछ दिनों से मायके में ही रह रही थी. वह एमए की छात्रा थी, उसका सत्र 2023-25 के तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा चल रहा था. प्रतिदिन वह अपनी मायके परासिया से ही औरंगाबाद शहर के शाहपुर मुहल्ला स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज में एमए का परीक्षा देने जाती थी.

12 अगस्त यानी मंगलवार को वह अपनी मायके से ही बस पकड़कर परीक्षा देने औरंगाबाद गई थी. वापस लौटते समय ओबरा थाना क्षेत्र के कारा मोड़ के समीप उससे फोन पर बात हुई थी, उसने बताया था कि वह 15 से 20 मिनट में घर पहुंच जाएंगी. देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. काफ़ी खोजबीन के वावजूद भी गौरी नहीं मिली तो परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. गुरुवार को स्थानीय किसानों की नजर मृत अवस्था में पड़ी गौरी पर पड़ी तो मामले की सूचना परिजनों को दी. इस घटना से आसपास सनसनी फैल गई. घटना को लेकर लोगों को तरह-तरह की चर्चाएं है, आखिर गौरी की मौत कैसे हुई और उसका शव वहां कैसे पहुंचा.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 के मई महीने में गौरी की शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खखड़ा टोले तेलिया डीह गांव निवासी टुनटुन पासवान से हुई थी. उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. पति टुनटुन पासवान गांव में रहकर मजदूरी करता है. मायके और ससुराल वाले दोनों उसे पढ़ाना चाहते थे. घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी वह एमए की पढ़ाई कर रही थी, वैसे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने कहा कि जब गौरी का शव देखा तो उसके दोनों आंख फोड़ हुए थे. पूरे शरीर पर चोट के निशान देखे गए.

थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह हत्या प्रतीत होता है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. एफएसएल की टीम जांच पड़ताल कर रही है, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

Advertisements
Advertisement