Left Banner
Right Banner

इटावा में महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

इटावा: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजा का बाग में गुरुवार को 23 वर्षीय नेहा सक्सेना पत्नी अमनदीप उर्फ ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नेहा ने करीब 28 महीने पहले अमनदीप से प्रेम विवाह किया था. मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की बहन सीता, निवासी किल्ली सुल्तानपुर (बसरेहर) ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे अमनदीप ने फोन कर कहा- मेरा झगड़ा हो गया है, इसे यहां से ले जाओ, नहीं तो मार डालूंगा और कॉल काट दी.

इसके बाद कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि नेहा ने फांसी लगा ली है. परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है. उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन भी नेहा को मायके नहीं भेजा गया था. मृतका के भाई रीतू ने कहा कि आरोपी पहले भी बहन को घर से भगाकर ले गया था, जिसका मुकदमा बसरेहर थाने में विचाराधीन है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement