बरेली में वर्ल्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी: मुर्गियों और अंडों की सप्लाई रोकी, पोल्ट्री फार्म पर निगरानी के निर्देश

बरेली: रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र में कुछ पोल्ट्री फार्म में कुछ दिनों पहले मुर्गियों में वर्ल्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, इसे लेकर बरेली जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही रामपुर से मुर्गियां व अंडे की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है. पड़ोसी जिले रामपुर में वर्ल्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद बरेली जनपद में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. रामपुर से आने वाली मुर्गियां व अंडों की सप्लाई रोक दी गई है. पशुपालन विभाग ने सभी छह चौकियो को सक्रिय कर दिया है.

यही नहीं डिप्टी सीवीओ को पोल्ट्री फार्म पर नजर रखने और बाहर से आने वाले मुर्गे-मुर्गियों और अंडों की सप्लाई की निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है. तहसील स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिय की जा रही है. जिले में 110 पोल्ट्री फार्म में मुर्गा-मुर्गियों की संख्या 3.20 लाख बताई जा रही है. पोल्ट्री फार्म वाले को भी सचेत किया गया है. पड़ोसी जिले में वर्ल्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद से पोल्ट्री फार्म के मालिक भी परेशान है.

सीवीओ डॉ मनमोहन पांडे ने बताया कि वर्ल्ड फ्लू मामले में मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में बैठक भी हुई है. इसमें जिले में मुर्गियां अंडों की सप्लाई रोकने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए डीएम की तरफ से एडवाइजरी जारी की जाएगी. साथ ही जिले की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने के लिए पुलिस का सहयोग लेने को कहा गया है.

अभी तक वर्ल्ड फ्लू का कोई केस नहीं

डिप्टी सीईओ को भी मुर्गी व अंडे के परिवहन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. सीवीओ ने कहा है कि अभी तक बरेली में वर्ल्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया, लेकिन विभाग ने सैंपल लेने का दायरा बढ़ा दिया है. जून महीने में 360 सैंपल की जांच कराई गई थी, जो नेगेटिव थी. इसी तरह जुलाई में भी सीरम, नेसल के कुल 370 सैंपल केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान में भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट नहीं आई है. डॉक्टर मनमोहन पांडे ने बताया कि पोल्ट्री फार्म से बर्ड फ्लू जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे है.

Advertisements
Advertisement