बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट के ककरहा वन रेंज के ग्राम टेपरा खैरी में मवेशियों को चारा दे रहे किसान महेश यादव पुत्र पंचाराम को तेंदुए ने घायल कर दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों की मांग पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग द्वारा पिंजारा लगाया गया था. लगभग 12 दिनों के इंतजार के बाद चालाक तेंदुआ बकरी के शिकार के लालच में बुधवार की रात लगभग 9 बजे वन विभाग द्वारा लगाये गये पिंजरे में कैद हो गया.
तेंदुआ के कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. वहीं इस दौरान वन विभाग की टीम को कई दिनों की मेहनत के बाद तेंदुआ को पिंजरे में कैद होने की सफलता मिली. वन क्षेत्राधिकारी ककरहा डी पी कनौजिया ने बताया कि बुधवार की रात पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ नर है, जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष तथा वजन लगभग 35 किलो है.
घटना के बाद पिंजरा लगाकर वन विभाग की टीम लगातार गस्त कर रही थी, जिसके बाद तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया जिसे वन रेंज कार्यालय लाया गया है. जहां पर पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तेंदुआ को उचित स्थान पर छोड़ा जाएगा.