गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रांतीय पर्येक्षकों की उपस्थिति में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कर्मचारी भवन में गुरुवार छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के कई संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रांतीय निर्देशानुसार 22 अगस्त की हड़ताल में सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल को सफल बनाने के लिए ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में स्थानीय मुद्दों को लेकर भी क्रमशः सभी जिलाध्यक्ष से चर्चा की गई. बैठक में चरणबद्ध आंदोलन 22अगस्त को कलम बंद काम बंद हड़ताल के समर्थन में सामूहिक अवकाश लेने की बात कही गई.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर जिले के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों को अपने अधिकार एवं हक की लड़ाई में आंदोलन में शामिल होने पर जोर दिया गया तथा अधिक से अधिक संख्याबल में उपस्थित होकर अपनी मांगों को राज्य की भाजपा सरकार तक पहुँचाना है. मोदी की गारंटी के तहत शासकीय सेवकों को केन्द्र के समान देय तिथि से मंहगाई भत्ता, जुलाई 2019 से लंबित डीए एरियर्स को जीपीएफ में समायोजित करने, वेतन विसंगति दूर करने तथा प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना के आधार पर समस्त सेवालाभ सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन के कर्मचारी अधिकारी लामबंद हो गये हैं.
इस बीच प्रांतीय पर्येक्षकों ने 22अगस्त की हड़ताल को लेकर कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर कर्मचारियों की स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए हड़ताल को लेकर हुंकार भरी. साथ ही 22 अगस्त की हड़ताल को लेकर एक समिति बनाकर सभी विभागों में सम्पर्क करने का आह्वान करते हुये सभी स्कूल, कार्यालय, अधिकारियों का ऑफिस बंद रखने की अपील किया गया. फेडरेशन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने वायदे से मुकर रही है क्या मोदी की गारंटी यही है? राज्य की भाजपा सरकार को कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए.
इस बैठक में जी.आर. चंद्रा प्रदेश अध्यक्ष, रोहित तिवारी प्रदेश अध्यक्ष,हिमांचल साहू अध्यक्ष तखतपुर, संजय शर्मा,विश्वास गोवर्धन,आकाश राय,दिनेश राठौर,प्रकाश रैदास,सचिन तिवारी,अभिषेक शर्मा,प्रवीण कौशिक,सत्यनारायण जायसवाल, ओमप्रकाश सोनवानी, सौरभ जायसवाल ,तुलसीदास महिलांगे, पीयूष गुप्ता,अजय चौधरी,बलराम तिवारी,देवनारायण सूर्यवंशी,गणेश कुमार गुप्ता,बलराम सिंह मराबी,डा.बी.पी.सिंह, एम.एस.मराबी,चन्द्रप्रताप सिंह,संजय पैकरा,संजय सोनी पारसनाथ त्रिपाठी,अवधलाल यादव,संजय सिंह,सुमित साहू,लाल बहादुर कौशिक,अरविन्द कुमार उर्मलिया,सुनील ध्रितलहरे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.