स्वतंत्रता दिवस की गरिमा में डूबा सीधी: प्रभारी मंत्री ने पुलिस परेड ग्राउंड में लहराया तिरंगा, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

सीधी : आज़ादी के जश्न का अनोखा नजारा शुक्रवार को सीधी जिले के ऐतिहासिक पुलिस परेड ग्राउंड में देखने को मिला, जहां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पूरे उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया.जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उनके साथ मंच पर सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा भी मौजूद रहे.

 

 

सुबह ठीक 9 बजे जैसे ही तिरंगा फहराया गया, पूरा स्टेडियम “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से गूंज उठा.राष्ट्रगान के साथ ही आकाश में उड़ते रंग-बिरंगे गुब्बारे देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर रहे थे.परेड का नेतृत्व SDERF के प्लाटून कमांडर मयंक तिवारी ने किया. इस शानदार परेड में पुलिस बल, स्वास्थ्य कर्मी, NCC कैडेट्स, स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएं शामिल हुए.उनके सटीक कदमताल और अनुशासन ने उपस्थित जनसमूह की तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी.

 

ध्वजारोहण और परेड के बाद प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री का स्वतंत्रता दिवस संदेश पढ़कर सुनाया, जिसमें विकास, एकता और समृद्ध भारत के संकल्प को दोहराया गया.उन्होंने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन किया.

 

इसके पश्चात आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शुरू हुईं, जिनमें देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और झांकियों ने सभी का मन मोह लिया.अलग-अलग विभागों की झांकियों में जिले की विकास यात्रा और सरकारी योजनाओं की झलक दिखाई दी, जबकि बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

 

पूरा स्टेडियम तिरंगे के रंगों में रंगा हुआ नजर आ रहा था.हर उम्र के लोग, हाथों में झंडे लिए, देशभक्ति के इस पर्व में डूबे हुए थे.यह कार्यक्रम न केवल आज़ादी का जश्न था, बल्कि एकजुटता और गर्व का प्रतीक भी बना.

Advertisements
Advertisement