रीठी: स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर खंड चिकित्सा अधिकारी और तहसीलदार ने दी बधाई, लोगों से की स्वच्छता और राष्ट्रसेवा की अपील

रीठी: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रीठी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघेंद्र श्रीवास्तव एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग स्टाफ ने सभी क्षेत्र, नगर और ग्रामवासियों को 78वीं स्वतंत्रता दिवस वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे गौरवशाली इतिहास, बलिदान और त्याग की स्मृति का दिन है, जो हमें देश सेवा के लिए प्रेरित करता है.

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. स्वास्थ्य विभाग स्टाफ ने भी सभी को राष्ट्रप्रेम, एकता और आपसी सद्भाव बनाए रखने का संदेश देते हुए कहा कि स्वस्थ नागरिक ही सशक्त राष्ट्र की नींव होते हैं.

राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहें- तहसीलदार

रीठी तहसीलदार संदीप सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों को 78वीं स्वतंत्रता दिवस वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान और साहस को स्मरण करने का अवसर है.

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहें. उन्होंने सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं.

Advertisements
Advertisement