अमेठी : मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह एक दुखद घटना सामने आई. सरदारगंज गांव के 30 वर्षीय विनोद की नैय्या पानी टंकी में डूबने से मौत हो गई. विनोद राममिलन का पुत्र था। जो आज सुवह नाले के पास मछली पकड़ने गया था
विनोद सुबह के समय मछली पकड़ने के लिए नैय्या नाले के पास गया था.वहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक, विनोद सुबह करीब 7 बजे मछली पकड़ने के लिए गांव के पास स्थित नैय्या नाले पर गया था. रोज की तरह वह जाल डालने की तैयारी कर रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा.तैरना न आने के कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल सका और कुछ ही देर में उसकी सांसें थम गईं.
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.रोते-बिलखते घर वालों का हाल देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं.
सूचना पाकर मोहनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की.इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हादसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी.