राजनांदगांव में कार और ट्रक की टक्कर में इंदौर के 6 युवकों की मौत, कार से पुरी जा रहे थे

राजनांदगांव : तेज रफ्तार के कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। राजनांदगांव के बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में छह युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब नागपुर से रायपुर जा रही आर्टिगा कार सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई।

जानकारी के अनुसार कार में सात युवक सवार थे। चिरचारी के पास कार अचानक दूसरी लेन में चली गई और तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही छह युवकों की मौत हो गई। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी राहुल देव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक के झपकी लेने की आशंका है। सुबह का समय होने से वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में पहुंच गया, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक मध्य प्रदेश के इंदौर के बताए जा रहे हैं। जो उड़िसा के पुरी घुमने के लिए जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में इस भयानक हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल मामले की जांच जारी है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि सभी इंदौर के निवासी हैं।

Advertisements
Advertisement