बलिया : एक तरफ योगी सरकार प्रदेश के गढ्ढा युक्त सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है वही बलिया शहर में एक ऐसा सड़क भी है जो बनने के बाद महज़ एक साल के अंदर ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और सड़क की स्थिति बद से बत्तर हो गयी है.गढ्ढा युक्त सड़क का यह मामला कोतवाली थाना अंतर्गत का है. यह सड़क काजीपुरा और मिड्ढी चौराहा को जोड़ता है जो मुख्य मार्ग भी है.वर्षों से क्षतिग्रस्त होने से व्यथित हो कर मुहल्ले वासियों ने अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया है.
छात्र नेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू के नेतृत्व में सड़क पर सड़क का केक काटकर जन्मदिन मनाया। रानू पाठक ने बताया कि बीते कई वर्षों से शहर के मुख्य मार्गों में शामिल सतीश चंद्र कॉलेज से काजीपुरा होते हुवे कचहरी को जोड़ने वाले सड़क की हालत दुर्दशा ये सड़क खुद बता रही है, बरसात के मौसम में इस मार्ग से आवागमन और भी मुश्किलों भरा होता है, सड़क सैकड़ों गढ्ढे से भरा पड़ा है आए दिन यहां लोग गिर के चोटिल होते है.
इसकी जानकारी के बावजूद भी जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है, जिससे कि क्षुब्ध हो कर युवाओं ने प्रशासन को आईना दिखाने के लिए सड़क का जन्मदिन मनाया,बाकायदा चुने से गड्ढों को चिन्हित कर उन्हें फूलों से सजाया फिर मंत्रोच्चार के बीच उसका केक काटकर जन्मदिन मनाया.
प्रशासन को आगाह करते हुवे कहा कि इसके शीघ्र मरम्मत की मांग न होने पर मोहल्लेवासियों के साथ बृहद आन्दोलन की रूपरेखा तय की जाएगी.इस दौरान इमरान खान, हबीद अंसारी, गौरी, पंकज पाण्डेय, संतोष वर्मा,मोहित गुप्ता, विशाल सोनी,अंकित पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, भीम यादव, संतोष वर्मा, रोशन वर्मा, यशराज पाठक, नारायण जायसवाल, रणजीत चौहान, शिवम जायसवाल, गोलू कुमार आदि मौजूद रहे.