मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकड़े गए संपत्ति संबंधी विवादों के अपराधियों से सघन पूछताछ कर उनकी गुजर बसर की जांच और घटित हुई चोरी नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया.
जिसके तहत नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा है। इसी कड़ी में रांझी पुलिस ने तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है जो शहर में जगह बदल बदलकर नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे.

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों के नाम प्रिंस उर्फ आशिक चौधरी, अभिषेक चक्रवर्ती, शोयल चौधरी है। रांझी पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त को सूरज सिंह सेंगर निवासी पुराना शोभापुर रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 1 अगस्त को घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ जगन्नाथपुरी दर्शन करने गया था.
6 अगस्त को घर वापस आकर देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा आलमारी का सामान बिखरा हुआ था आलमारी में नगदी रूपये एवं घर में रखी हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम आर 9137 नहीं थी. कोई अज्ञात चोर दरवाजे का ताला तोडक़र घर के अंदर घुसकर आलमारी का ताला तोडक़र नगदी एवं मोटर सायकल चोरी कर ले गया है.
पुलिस जाँच में यह स्पष्ट हुआ कि नकद राशि चोर नहीं ले जा पाए थे, जो घर में ही सुरक्षित मिले थे.टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज में प्रिंस, अभिषेक और शोयल दिखाई दिए जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया.

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना स्वीकार की.जांच में यह स्पष्ट हुआ कि नकद राशि चोर नहीं ले जा पाए थे, और वह घर में ही सुरक्षित थी, लेकिन प्रारंभिक अंदाज़े में उसे भी चोरी गया माना गया था.आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई। कुल बरामदगी की कीमत ₹1,70,000 आंकी गई है.
गिरफ्तार आरोपी
1.प्रिंस उर्फ़ आशिक चौधरी, 2.अभिषेक चक्रवर्ती
3.साहिल चौधरी (सभी निवासी सिंधी कैम्प, बाबाटोला) आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड पाए गए हैं. सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
टीम की सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में एएसआई लवकेश त्रिपाठी,प्र.आर. चंद्रभान,प्र.आर. पुरसोत्तम
आर. मनीष पटेल,आर. अभिषेक मिश्रा.
Advertisements