बलरामपुर: शातिर बकरा चोर पुलिस की पकड़ में, चोरी किया गया बकरा व मोटरसाइकिल बरामद

बलरामपुर: थाना चलगली क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव निवासी एक शातिर बकरा चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से चोरी गया बकरा व चोरी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है. इस घटना में एक विधि से संघर्षरत बालक की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसे किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी महेन्द्र सिंह पिता देवशरण, जाति गोड़, निवासी शारदापुर ने दिनांक 11 अगस्त 2025 को थाना चलगली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपने खेत में एक बकरा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6000 है, चरने के लिए बांधा था. उसी दिन अज्ञात चोर द्वारा बकरा चोरी कर लिया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक दर्ज कर जांच प्रारंभ की. वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में थाना चलगली की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज तीन दिनों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार मुख्य आरोपी का नाम कार्तिक नायक (पिता रामधनी, उम्र 25 वर्ष, जाति घसिया, निवासी बड़कागांव, थाना चलगली, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज) है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गया बकरा और घटना में प्रयुक्त Apache मोटरसाइकिल (CG 29 AH 4852), कीमत लगभग ₹1,00,000 को भी बरामद कर जब्त कर लिया है.

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के साथ एक विधि से संघर्षरत बालक भी इस अपराध में शामिल था. उसे भी हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है. आरोपी कार्तिक नायक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

 

 

 

Advertisements
Advertisement