गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा थाना क्षेत्र के लटकोनीखुर्द गांव में खेत में पंप चलाने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पीताम्बर यादव और उनके भतीजे रामभद्र यादव शामिल हैं. इस हादसे में सेमलाल यादव भी घायल हो गए.
घटना खेत में पंप चलाने के दौरान बिजली के तारों से करंट फैलने के कारण हुई. पीताम्बर यादव और रामभद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घायल सेमलाल यादव को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. इस दुर्घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
Advertisements