चकरनगर में 40 तेंदुए आज़ाद घूम रहे, गांव-गांव में दहशत

इटावा : चकरनगर क्षेत्र में तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों ने ग्रामीणों और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा दी है.गुरुवार शाम करीब 7 बजे एसडीएम चकरनगर ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया की सरकारी गाड़ी के सामने अचानक एक तेंदुआ आ गया.घटना उदी-चकरनगर मार्ग पर ददरा लिंक मार्ग के पास हुई। तेंदुए को देखकर चालक ने तुरंत वाहन रोक दिया, जिसके बाद वह सड़क पार कर ददरा गांव की ओर झाड़ियों में चला गया. एसडीएम ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सैंक्चुअरी के रेंजर कोटेश त्यागी को सूचना दी। रेंजर ने पुष्टि की कि इस इलाके में लगभग 40 तेंदुए विचरण कर रहे हैं.

 

इससे पहले 10 अगस्त की शाम, थाना चकरनगर के गांव ककरैया में महिला छुन्नी देवी और उसके दो बच्चों पर तेंदुए ने हमला कर दिया था.यह घटना भरेह थाना क्षेत्र के बीड़ी वाले बाबा स्थान के पास हुई थी.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई गांवों में तेंदुए घरों में घुसकर मवेशियों का शिकार कर रहे हैं.किसान दहशत में हैं और प्रशासन से तेंदुओं को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. सैंक्चुअरी विभाग पहले जंगल में जाने से मना करता था, लेकिन अब जब तेंदुए घरों और सड़कों पर दिखने लगे हैं, तो विभाग सिर्फ सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है.

लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement