Left Banner
Right Banner

फतेहपुर: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर 15 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली के अंतर्गत जसराजपुर में हाई टेंशन लाइन की चपेट पर आने से एक नव युवक की दर्दनाक मौत हुई है. मृतक किशोर केतन पासवान पिता का नाम श्याम बाबू पासवान ने बताया उसके पुत्र की उम्र लगभग 15 वर्ष थी. कालीचरण उत्तर माध्यमिक इंटर कालेज कुम्भीपुर का छात्र था, जो कक्षा आठ में पढ़ रहा था. 15 अगस्त के उत्सव के बाद वह घर आया था, तत्पश्चात वह अपनी बकरी लेकर बकरियों को चराने के लिए बगीचे में गया था.

वहीं पर केतन ने बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा, उसी के पेड़ के बगल से हाई टेंशन लाइन गुजर रही थीं. लड़के ने हाई टेंशन लाइन को ध्यान में नहीं दिया, उसका शरीर हाई टेंशन लाइन के चपेट में आ गया. किशोर हाई टेंशन लाइन में चिपक गया, जब इस घटना की सूचना परिजनों एवं ग्रामीणों को को मिली तो वह मौके पर पहुंचे एवं बिजली विभाग की सहायता से मृतक को हाई टेंशन लाइन से नीचे उतारा.

जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसको अपने घर लाएं, पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी हॉस्पिटल हरदों के लिए भिजवा दिया गया. जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत्यु घोषित करार दिया. पुलिस ने मृत किशोर का शव पंचायत नामा पर शव विच्छेदन गृह भेज दिया.

Advertisements
Advertisement