नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम सिमरी बड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। यहां स्थित शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में ध्वजारोहण के समय राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहरा दिया गया।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, प्रधानपाठक दुर्गा प्रसाद छिरोलिया, सचिव संजय बटोरिया सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद था, लेकिन किसी ने भी तत्काल गलती को नहीं सुधारा
घटना की जानकारी सामने आने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) गोटेगांव ने तीन जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
सोशल मीडिया से मिली जानकारी, जांच के बाद होगी कठोर कार्रवाई
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई।घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई। उन्होंने तुरंत संकुल प्राचार्य और संबंधित विद्यालय के प्रधानपाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अत्यंत गंभीर मामला है और जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस में दी चेतावनी
कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, गोटेगांव द्वारा जारी पत्र में संकुल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल राखी (भैसा), प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला सिमरी बड़ी और प्रधानपाठक शासकीय माध्यमिक शाला सिमरी बड़ी को नोटिस दिया गया है। पत्र में लिखा है कि 15 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराने की शिकायत प्राप्त हुई है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और न ही स्वीकार किया जा सकता है। सभी को निर्देश दिया गया है कि 18 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समय पर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो वरिष्ठ कार्यालय को निलंबन का प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसके लिए संबंधित अधिकारी-कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।