UP: कोबरा के काटने पर लगा 76 इंजेक्शन… 2 घंटे में डॉक्टर ने बचा ली जान, 15 साल के लड़के को डसा था

यूपी के कन्नौज जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसने भी इस मामले को सुना वह दंग रह गया. कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के उदैतापुर गांव निवासी एक 15 साल के लड़के को शुक्रवार को कोबरा सांप ने काट लिया. परिजन लड़के के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में दो घंटे के अंदर डॉक्टर ने लड़के को 76 इंजेक्शन लगाए, जिससे उसकी जान बच पाई.

बता दें कि उदैतापुर गांव निवासी करन (15) लकड़ी लेने के लिए गया था, तभी उसको कोबरा सांप ने काट लिया. सांप के काटते ही करन चीखा-चिल्लाया. आवाज सुनकर उसका भाई और अन्य गांव के लोग तुरंत मौके पर आ गए. तभी झाड़ियां में उनको एक सांप भागता हुआ दिखाई दिया. करन ने बताया कि उसको इसी सांप ने काटा है. इस पर करन के भाई और गांव वालों ने उस सांप को पीट-पीट कर मार दिया. फिर करन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. गांव वाले उस मरे हुए सांप को भी अपने साथ ले गए थे.

डॉक्टरों ने बचा ली जान

कन्नौज जिला अस्पताल में मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने बिना समय गंवाए इलाज शुरू किया. एक के बाद एक लगातार इंजेक्शन लगे, जिसमें एक-दो इंजेक्शन नहीं बल्कि 76 इंजेक्शन लगाए गए, वो भी दो घंटे के अंदर, तब जाकर करन की जान बच पाई. इमरजेंसी में मौजूद मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरि माधव ने बताया कि 15 वर्षीय बच्चा करन और उसके साथ कुछ गांव वाले आए थे, जो कि अपने साथ एक जहरीला सांप लिए हुए थे.

2 घंटे में लगाए 76 इंजेक्शन

डॉ. हरि माधव ने बताया कि बताया कि करन को जहरीले सांप ने काट लिया था. उसकी हालत बिगड़ रही थी. हम लोगों ने करन का उपचार बिना समय गंवाए शुरू कर दिया. करन को 76 इंजेक्शन की लगाए गए. समय रहते उसे इलाज मिल सका, जिससे उसकी जान बच पाई. अब करन की हालत स्थिर है. वह खतरे से बाहर है. वहीं डॉक्टरों द्वारा तत्काल इलाज करने के बाद परिजनों में भी खुशी है.

सांप काटने पर झाड़-फूंक में न पड़ें

सबसे बड़ी बात यह है कि गांव वालों ने भ्रम को छोड़कर इलाज लेना बेहतर समझा. अगर गांव वाले झाड़-फूंक या किसी अन्य भ्रम के चक्कर में पड़ते तो शायद करन की जान आफत में पड़ जाती, लेकिन सही समय पर इलाज मिलने से आज करन की जान बच गई. वहीं डॉ. हरि माधव ने कहा कि हम सभी से यह अपील करते हैं कि सांप काटने जैसी घटना पर तत्काल अपने पास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं, जहां सांप काटने से संबंधित इलाज पूरा निशुल्क होता है.

Advertisements
Advertisement