Left Banner
Right Banner

गेम खेलने मोबाइल नहीं दिया तो दोस्त ने घोंटा गला:खंडहर स्कूल में छिपाई लाश; 15 दिन से लापता था छात्र, गेम की लत थी

बिलासपुर। बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल गेम खेलने की लत ने दोस्ती को खून में बदल दिया। भरारी गांव का 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी, जो कक्षा 8वीं का छात्र था, 31 जुलाई से लापता था। गुरुवार (14 अगस्त) को उसकी लाश गांव के बंद पड़े पुराने स्कूल भवन में क्षत-विक्षत हालत में मिली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसका मर्डर गांव के ही 19 वर्षीय दोस्त छत्रपाल सूर्यवंशी ने किया।

दोनों को मोबाइल गेम की गहरी लत थी। छत्रपाल के घर वालों ने उसका मोबाइल ले लिया था, जिसके बाद उसने चिन्मय से मोबाइल मांगा। मना करने पर गुस्से में उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और लाश को 10 महीने से बंद पड़े स्कूल में छिपा दिया। चिन्मय के लापता होने के बाद से परिजन परेशान थे। उन्होंने पोस्टर लगाकर खोजबीन की और सुरक्षित वापसी की सूचना देने पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा भी की थी। गुरुवार को गांव वालों को स्कूल की तरफ से बदबू आने पर लाश का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव पूरी तरह डिकंपोज हो चुका था।

पुलिस पूछताछ में छत्रपाल ने अपराध कबूल किया और मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ। एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि हत्या का कारण सिर्फ मोबाइल गेम खेलने का जुनून था। घटना के बाद गांव में आक्रोश है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 1 अगस्त को ही शिकायत करने के बावजूद खोजबीन में देरी हुई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisement