Left Banner
Right Banner

ब्यावर : जंगल में मिली महिला की सड़ी-गली लाश: 5 दिन पुराना है शव, नहीं हुई शिनाख्त

ब्यावर :रायपुर शहर के कालब कला क्षेत्र में स्थित दाना बाबा मंदिर के आगे कच्चे रास्ते पर जंगल में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों को एक महिला की सड़ी-गली लाश मिली. शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है और फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है.

सूचना मिलते ही रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रायपुर अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

रायपुर थाना प्रभारी नवल किशोर चौधरी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मृतका के बारे में कोई जानकारी हो या उसकी पहचान करता हो, तो तुरंत रायपुर थाने में संपर्क करें, जिससे जांच में मदद मिल सके.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं मृतका की पहचान और घटना के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement