भाई-बहन के अटूट प्रेम और गहरी आस्था की मिसाल पेश करते हुए सिमरन और कैलाश ने स्केटिंग के माध्यम से साढ़े 350 किलोमीटर लंबी यात्रा कर राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव के पावन धाम रामदेवरा पहुंचकर दर्शन कर जालोर लौटने पर लोगों ने स्वागत किया।
बहन सिमरन उम्र (10)व भाई कैलाश उम्र (15)हाथ में बाबा की ध्वज लिए भीनमाल स्थित अपने निवास से 11 अगस्त को सुबह 6.30 बजे रवाना हुए। दोनों स्केटिंग करते करीब 4 दिन की यात्रा, बाबा रामदेव के भजन गाते हुए 14 अगस्त को रामदेवरा पहुंचे और 11 बजे दर्शन कर शाम करीब 5 बजे कार से रवाना होकर रात करीब 3 बजे जालोर पहुंचे। इस दौरान उनका जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया।
2024 में स्केटिंग से की थी अयोध्या यात्रा
साल 2024 में भी सिमरन और कैलाश ने स्केटिंग के जरिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कुछ दिन बाद अयोध्या धाम की यात्रा की थी। उस समय भी जालोर जिले सहित कई शहरों में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ था। पिता भीखाराम पटेल के अनुसार अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए 11 जनवरी को जालोर के भीनमाल से स्केटिंग करते हुए करीब 1450 किमी तक यात्रा कर 20 दिन में 30 जनवरी को अयोध्या में दर्शन किए थे।
रास्ते में मिला भरपूर प्यार
भीनमाल से रामदेवरा की यात्रा के दौरान, गांव-गांव और शहरों में लोग भाई-बहन के इस अनोखे संकल्प की सराहना कर रहे हैं। कई जगह चौराहों पर फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया जा रहा है।
फिलहाल, दोनों बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपनी आस्था के मार्ग पर भी डटे हुए हैं। उनकी इस प्रेरणादायक यात्रा ने प्रदेशभर में लोगों को आकर्षित किया है, सिमरन भीनमाल के एक निजी विद्यालय में कक्षा 5 व कैलाश 8 वीं कक्षा में पढ़ाई करता हैं। अब जल्द खाटू श्यामजी के लिए भी स्केटिंग के जरिए जाने की सोच रहे हैं।