दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सगोड़ी के करौंदी मानगढ़ गांव में दर्जनों लोग उल्टी-दस्त की शिकायत से बीमार हो गए. सभी बीमार लोगों को जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इनमें बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में मौजूद है। जिन मरीजों की हालत ज्यादा खराब है, उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है.
ग्रामीणों का मानना है कि गांव में हैजा फैल गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक गांव में कोई टीम नहीं भेजी है। ग्रामीणों का आरोप है कि मरीजों को लेने के लिए सरकारी वाहन देर से पहुंचते हैं, इसलिए मजबूरन लोग अपने निजी वाहनों से मरीजों को अस्पताल ले जा रहे हैं. अब तक गांव के 20 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा चुका है। संभावना जताई जा रही है कि बारिश के कारण दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं। हालांकि, बीमारी का कारण स्पष्ट नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर रवि यादव मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीण नीलेश ठाकुर ने बताया कि शुरू में एक-दो लोगों को उल्टी-दस्त हुए थे, जिन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया। लेकिन, धीरे-धीरे गांव के कई लोग इसी समस्या से पीड़ित हो गए, जिसके बाद लोग निजी साधनों से जबेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अभी यह साफ नहीं है कि बीमारी फैलने का कारण क्या है। टीम के गांव पहुंचने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी.
सीएमएचओ डॉ. राजेश अठ्या ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि लोग किस कारण बीमार हुए हैं. फिलहाल, बीमार ग्रामीणों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.