Left Banner
Right Banner

ताइवान: 24 घंटे के भीतर दूसरा जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता

ताइवान में शुक्रवार को जोरदार भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई. द्वीपीय देश के मौसम विभाग ने बताया कि ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन से 34 किमी दूर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है जिससे नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.

भूकंप के झटके से ताइवान की राजधानी ताइपे की इमारतें हिल गईं. मौसम विभाग ने कहा कि भूकंप की गहराई 9.7 किमी थी. ताइवान दो टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है और भूकंप के प्रति बेहद संवेदनशील है. इससे पहले गुरुवार देर रात ताइवान के उत्तरपूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था.

ताइवान में भूकंप ने अप्रैल के महीने में भयानक तबाही मचाई थी. यहां एक ही रात में भूकंप के करीब 80 झटके महसूस किए गए थे. इनमें सबसे शक्तिशाली झटका 6.3 तीव्रता का था. ताइवान में 3 अप्रैल को 7.2 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था जिसमें लगभग 14 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisements
Advertisement