Left Banner
Right Banner

पटवारी भर्ती के लाखों अभ्यर्थियों को रोडवेज की सौगात, परीक्षा देने वालों के लिए बस सेवा फ्री…19 अगस्त तक मिलेगी छूट

जयपुर: राजथान में 17 अगस्त 2025 को होने वाली पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा के लाखों अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने 15 अगस्त रात 12 बजे से 19 अगस्त रात 11:59 बजे तक रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा देने का एलान किया है. यह सुविधा साधारण और एक्सप्रेस बसों में मान्य होगी, जिससे करीब 6.76 लाख अभ्यर्थी लाभ उठा सकेंगे.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 का आयोजन रविवार को किया जाएगा.परीक्षा का आयोजन दो पारियों में होगा. प्रथम पारी में सवेरे 9 से 12 बजे और द्वितीय पारी में 3 से 6 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए RSSB ने अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 595 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी और ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराइ गई है. सभी जोनल मैनेजरों को निर्देश दिए गए है कि परीक्षा के दौरान डीपो में प्रयाप्त स्टाफ, बुकिंग विंडो और अनाउंसमेंट सिस्टम का पूरा उपयोग हो, ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो.

यह भर्ती राजस्थान अधीनस्त एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसके तहत 3705 पदों पर नियुक्ति होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक. सभी परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है.

Advertisements
Advertisement