औरंगाबाद: मतदाता अधिकार यात्रा के तहत 17 अगस्त को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव औरंगाबाद पहुंचेंगे. रविवार की शाम 5 बजे बारूण से एनएच – 19 होते हुए 7 बजे जिला मुख्यालय के रमेश चौक पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सभा को संबोधित करेंगे. यह बात सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान औरंगाबाद सांसद व कार्यक्रम प्रभारी अभय कुशवाहा ने कहीं. श्री कुशवाहा ने कहा कि सभा के उपरांत दोनों नेता धीमी गति से महाराजगंज रोड होते हुए आगे बढ़ेंगे और कुटुंबा प्रखंड के बभंडीह स्थित खेल मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे.
18 अगस्त की सुबह अंबा बाजार स्थित माता सतबहिनी मंदिर दर्शन करने के बाद अंबा – देव रोड़ होते हुए शिवगंज पहुंचेंगे और रफीगंज होते हुए गया जिले की ओर प्रस्थान करेंगे. जहां गठबंधन के नेता व समर्थक सड़कों के दोनों तरफ खड़े होकर उनका अभिनंदन करेंगे और शांति व्यवस्था बनाएंगे. श्री कुशवाहा ने कहा कि दोनों नेताओं की यात्रा को लेकर कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं. यात्रा को सफल बनाने को लेकर महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लगभग तैयारी पूर्ण कर ली है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद आगमन के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वैसे वोटरों से मुलाकात करेंगे जिनका नाम विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण में कट गया है.
इसके अलावा वे स्थानीय मुद्दों पर भी लोगों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर पूरे देश में करोड़ मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. रोजी-रोटी के लिए पलायन कर चुके लोगों को अनुपस्थित बात कर उनका नाम काटा जा रहा है. भाजपा साजिश के तहत लोगों को उनके अधिकार से वंचित करना चाहती है. इसे मुद्दे को लेकर कांग्रेस के द्वारा वोटर अधिकार यात्रा चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा डरी हुई है। इनके तिकड़म को जनता समझ चुकी है. चुनाव आयोग के सहारे वोट चोरी कर सत्ता में आना चाहती है. हक़मारी और मतमारी से भाजपा लोकतंत्र को ख़त्म करने का जो षड्यंत्र रच रही है, हम सब मिलकर उसे कामयाब नहीं होने देंगे. ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि वोट की चोरी सिर्फ़ जनता हक़ छीनना नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रीढ़ तोड़ने की साज़िश है. यह जनता की आवाज़ दबाने और संविधान को कमजोर करने का संगठित अपराध है. भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से चल रहे इस खेल को हमें मिलकर चकनाचूर करना होगा. पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि भाजपा पूरे देश में वोटो की चोरी कर रही है. पूरे देश का विपक्ष चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहा है, लेकिन न चुनाव आयोग जवाब देने के लिए तैयार है और ना केंद्र की सरकार. ये सदन में एसआईआर पर चर्चा नहीं करना चाहते है. इस अवसर पर नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, सदर विधायक आनंद शंकर सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, उदय उज्ज्वल सहित अन्य मौजूद रहे।