सवाई माधोपुर में चलती ट्रेन से एक यात्री गिर गया। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच उसे फंसता देख आरपीएफ स्टाफ दौड़ा और उसकी जान बचाई।
घटना शुक्रवार रात सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर रात 8:07 मिनट की है। यात्री सतीश राजदेव (61) ट्रेन नंबर 190919 हरिद्वार एक्सप्रेस में सवार था और हरिद्वार जा रहा था।
सूरत से हरिद्वार जा रहा था पैसेंजर
आरपीएफ थानाधिकारी मानसिंह ने बताया कि 15 अगस्त शुक्रवार को वे अपने स्टाफ कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, प्रहलाद मीणा, अमर सिंह पंवार, के साथ ट्रेनों की चेकिंग और सिक्योरिटी के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी। ट्रेन 8:07 बजे रवाना हुई। ट्रेन के रवाना होते समय एक यात्री ने चलती ट्रेन में A-2 कोच के सामने चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गया।द्ध
इस पर वहां मौजूद आरपीएफ स्टाफ दौड़ा और उसे बाहर की तरफ खींचा। इसके बाद ट्रेन को रोका गया। यात्री सतीश ने बताया कि वह सिद्धि एल्टिक, A-1002 अल्थान रोड सूरत (गुजरात) का रहने वाला है।
कोच नंबर B- 1 के बर्थ संख्या 56 पर सूरत से हरिद्वार जा रहा था। इस दौरान करीब ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट भी हुई, लेकिन आरपीएफ की सजगता के कारण पैसेंजर की जान बच गई। आरपीएफ थानाधिकारी मानसिंह ने बताया कि आपरेशन जीवन के आरपीएफ पैसेंजर्स की जान बचाने के लिए सदैव तैयार रहती है।