कोटा: अन्नतपुरा थाना क्षेत्र के बरड़ा बस्ती में एक ड्राइवर ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 60 वर्षीय दुर्गाशंकर नायक के रूप में हुई है. परिजन उसे उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिवार ने पुलिस को बताया कि दुर्गाशंकर पिछले कुछ समय से काम नहीं कर रहे थे. करीब एक साल पहले पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद वे अकेलापन महसूस करते थे. पिछले चार-पांच महीने से वे घर से अलग रहकर एक महिला के सम्पर्क में रह रहे थे. कभी-कभी ही घर आते थे.
शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे वे घर आए और पीछे के हिस्से में जाकर पेड़ पर फांसी लगा ली. घटना का पता लगते ही परिवारजन ने पुलिस को सूचना दी.
अन्नतपुरा थाना SI रोहित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्यूरी में रखवाया गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.