कोटा: ट्रक और टीन शेड के बीच सिर दबने से मजदूर की मौत,गर्भवती पत्नी बेसहारा…परिजनों का आरोप – ड्राइवर की लापरवाही से गई जान 

कोटा: सीमेंट से भरा ट्रक खाली करवाते समय शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत हो गई. ट्रक को बैक करने पर युवक का सिर ट्रक और गोदाम के टीन शेड की एंगल के बीच दब गया. घायल हालत में उसे कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

मृतक की पहचान दीपक (29) निवासी भंवरासा थाना झालरापाटन, जिला झालावाड़ के रूप में हुई है. वह पिछले कुछ दिनों से मजदूरी के साथ ट्रक पर खलासी का काम भी कर रहा था.

केशवरायपाटन थाना एएसआई हजारी सिंह ने बताया कि दीपक शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे ट्रक में सवार होकर सीमेंट के कट्टे गुडली स्थित एक ठेकेदार के गोदाम पर उतार रहा था. इस दौरान ड्राइवर ने अचानक गाड़ी बैक कर दी. दीपक ट्रक के पीछे था और टीन शेड की एंगल व ट्रक के बीच उसका सिर दब गया.

गंभीर हालत में उसे तुरंत कोटा लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने ट्रक ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.वहीं शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया है. दीपक की पत्नी गर्भवती है, हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Advertisements
Advertisement