कोटा: सिलिकॉन सिटी के पास से गुजर रही बाएं मुख्य नहर में शुक्रवार दोपहर नहाते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. करीब 12 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शनिवार को उसका शव नान्ता क्षेत्र से बरामद हुआ.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे तीन-चार युवक नहर में नहा रहे थे. इसी दौरान 20 वर्षीय लवकुश, निवासी भिंड (मध्यप्रदेश), नहर के तेज बहाव में बह गया. साथी युवकों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.
सूचना पर नगर निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक सर्चिंग अभियान चलाया. गोताखोर चंगेज खान के नेतृत्व में स्कूबा डाइविंग भी करीब ढाई घंटे करवाई गई, लेकिन रात तक युवक का कोई पता नहीं चला. नहर का बहाव कम करवाकर सुबह दोबारा सर्चिंग शुरू की गई.
सुबह करीब साढ़े तीन बजे अभियान दोबारा शुरू हुआ और कुछ ही घंटों बाद युवक का शव नान्ता थाना क्षेत्र से गुजर रही नहर से बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
युवक लवकुश कोटा में एक कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.