इटावा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 10 लाख की शराब बरामद

इटावा: अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम की दिशा में इटावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बकेवर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की रात चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से करीब 10 लाख रुपये की अवैध शराब और एक डस्टर कार बरामद हुई.

पुलिस के अनुसार 15 अगस्त की रात थाना क्षेत्र के भरथना ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान इटावा की ओर से आती एक डस्टर कार पुलिस को देखकर वापस मोड़कर भागने लगी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर कार को रोक लिया और उसमें सवार दोनों युवकों को दबोच लिया.

तलाशी लेने पर कार से 225 टेट्रा पाउच देशी शराब (मस्तीह ब्रांड) और 44 बोतल अंग्रेजी शराब (ICONIQ White Deluxe International Grain Whisky) बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों की पहचान शिवम दीक्षित (31) निवासी ग्राम मुरैथा थाना इकदिल और विपिन कुमार यादव (27) निवासी नगला राधे थाना इकदिल के रूप में हुई है.

दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने मौके से बरामद शराब और कार को कब्जे में लेकर थाना बकेवर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं डस्टर कार को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है.

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विपिन मलिक और उपनिरीक्षक मान सिंह समेत पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराध और अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा.

 

Advertisements
Advertisement