मुंबई के अस्पताल से भाग गई प्रेग्नेंट बांग्लादेशी महिला, 5 दिन पहले हुई थी भर्ती

देशभर में पिछले दिनों कई जगहों से कथित तौर पर अवैध तरीके से रहने वालों को गिरफ्तार किया गया था. इन्हीं में से एक 21 वर्षीय एक गर्भवती महिला की भी गिरफ्तारी की गई थी. पिछले दिनों महिला को खबरा स्वास्थ्य के कारण मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यही से महिला मौका पाकर फरार हो गई है. पुलिस प्रशासन महिला को तलाश करने में जुटा हुआ है.

बांग्लादेशी महिला का जेजे अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस दौरान उसकी निगरानी के लिए पुलिस भी तैनात की गई थी. हालांकि वह 14 अगस्त को अस्पताल से भागने में कामयाब रही. पुलिस ने बताया कि वह एक कांस्टेबल को धक्का मारकर भागी है. इस घटना के बाद से ही पुलिस ने पूरे शहर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इसके साथ ही अस्पतालों और जेलों में सुरक्षा प्रोटोकॉल पर चिंता बढ़ गई.

नकली जन्म प्रमाण पत्र पर रही थी महिला

अधिकारियों ने बताया कि रुबीना इरशाद शेख पांच महीने की प्रेग्नेंट है. इसके साथ ही वह मूल रूप से बांग्लादेश की रहने वाली है. जो नकली जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर भारत में रह रही थी.

पुलिस ने बताया कि रुबीना इरशाद को 5 अगस्त को नवी मुंबई में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद महिला को भायखला महिला जेल में रखा गया था. यहां पिछले दिनों उसे त्वचा संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. इसी दौरान वो यहां से फरार हो गई. पुलिस ने रुबीना पर केस दर्ज कर लिया है. उसे खोजने की कोशिश की जा रही है.

कई जगहों पर हुई कार्रवाई

देशभर के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कई दिनों अवैध लोगों पर कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई गृहमंत्रालय के आदेश के बाद की गई थी. पुलिस ने इस दौरान ऐसे लोगों को हिरासत में लिया जो अवैध रूप से रह रहे थे. इस कार्रवाई पर पिछले दिनों विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा था और एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया था.

Advertisements
Advertisement