Uttar Pradesh: सहारनपुर में कार-ऑटो की सीधी भिड़ंत, छह लोग घायल

सहारनपुर: नकुड़ थाना क्षेत्र के फंदपुरी गांव के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बस को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार और ऑटो की सीधी टक्कर हो गई.

हादसे में ऑटो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, नकुड़ के बाकर मजरा निवासी मोनू अपना ऑटो लेकर सवारियां सहारनपुर की ओर जा रहा था। फंदपुरी और बन्दूखेड़ी गांव के बीच सड़क पर एक बस को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलटकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. हादसे में ऑटो चालक समेत छह लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगते ही कार चालक घबराकर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया.

वहीं, दुर्घटना की सूचना पर नकुड़ पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया।घायलों में एक अधेड़ की टांग गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है. घायलों की पहचान हेमचंद निवासी कोठली (थाना बिहारीगढ़), फूल बानो निवासी कैलाशपुर (थाना गागलहेड़ी), ऋतिक निवासी शारदा नगर सहारनपुर, फैजान निवासी रामपुर मनिहारान, करतार निवासी मुजफ्फरनगर और ऑटो चालक मोनू निवासी बाकर मजरा के रूप में हुई है।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ऑटो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक करना आए दिन हादसों का कारण बन रहा है. पुलिस ने मामले में फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement