कलेक्टर-एसपी की समझाइश पर परिजन पोस्टमार्टम को हुए राजी:रैली के रूप में पहुंचे कलेक्ट्रेट, मांगों पर सहमति बनने पर हुए सहमत

पाली में निजी फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर की शहर के मिलगेट पुलिस चौकी में मौत के मामले में परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हो गए है। वे रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने, मृतक के बेटे को नौकरी देने, बॉडी का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने और मामले की न्यायिक जांच की मांग की। जिस पर सहमति बनने पर वे पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में मृतक के परिजन और समाज के लोग मौजूद रहे।

पूछताछ के लिए चौकी बुलाया था, तबीयत बिगड़ने के बाद मौत

पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय विक्रमसिंह पुत्र मदनसिंह जंबो फिन वेस्ट इंडिया लिमिटेड में मैनेजर थे। शहर के न्यू प्रताप नगर निवासी एक महिला ने उनके खिलाफ और फाइनेंस कम्पनी के दो अन्य लोगों के खिलाफ 25 हजार रुपए लेने के बाद भी लोन नहीं करवाने का आरोप लगाया था। औद्योगिक नगर थाने में परिवाद दिया गया था।

मामले में मिलगेट चौकी प्रभारी सम्पतराज ने विक्रमसिंह को पूछताछ के लिए 15 अगस्त को बुलाया था। जहां पूछताछ के दौरान अचानक विक्रमसिंह की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए टैक्सी में डालकर फाइनेंस कम्पनी के ही विनोद सिंह व अन्य लोग इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर गए। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इन चार सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन 1 – परिवादी हनुमान सिंह ने जो रिपोर्ट दी है उसे तुरंत दर्ज कर दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। 2 – मृतक के परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए। 3 – मृतक की मौत पुलिस चौकी में होने के कारण राज्य सरकार द्वारा मृतक के परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दी जाए। क्योंकि मृतक अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता व्यक्ति था। 4 – पुलिस-प्रशासन, एएसआई सम्पतराज ने अपने कृत्यों का दुरुपयोग किया है। इसलिए मामले की न्यायिक जांच की जाए और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जाए।
Advertisements
Advertisement