Left Banner
Right Banner

थप्पड़ कांड के 8-साल बाद शूटिंग करने राजस्थान लौटे भंसाली:रणबीर कपूर-विक्की कौशल संग बीकानेर एयरफोर्स स्टेशन पर फिल्माए जा सकते हैं सीन

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली 8 साल बाद एक बार फिर राजस्थान में शूटिंग करने लौट आए हैं। इस बार वह अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग करने जा रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

शनिवार को रणबीर कपूर और विक्की कौशल जयपुर पहुंच गए हैं। यहां से कार में बीकानेर के लिए रवाना हो गए हैं। शूटिंग बीकानेर एयरफोर्स स्टेशन पर होने की संभावना है। संजयलीला भंसाली शुक्रवार को ही जयपुर पहुंच गए थे। दरअसल, साल 2017 में पद्मावत की शूटिंग के दौरान भंसाली को थप्पड़ मारा गया था। सेट पर तोड़फोड़ की गई थी।

जानकारी के अनुसार लव एंड वॉर एक पीरियड ड्रामा है, जो ब्रिटिश-युग के दौर को जीवंत करने वाली कहानी पर आधारित है। फिल्म की घोषणा के समय से ही दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई है। खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। इनकी फैन फॉलोइंग देशभर में जबरदस्त है।

हाल ही में फिल्म की टीम ने मुम्बई में फिल्म से जुड़े कई अहम काम कंपलीट किए। अब इसका अगला शेड्यूल राजस्थान में हो रहा है। इसमें अंग्रेजों के आर्मी बेस से जुड़ी महत्वपूर्ण लोकेशंस पर फिल्मांकन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान शेड्यूल के बाद फिल्म की टीम अक्टूबर में इटली जाएगी। मेकर्स का लक्ष्य है कि 2025 के अंत तक शूटिंग पूरी कर ली जाए, हालांकि खबरें हैं कि फिलहाल शूटिंग तय समय से पीछे चल रही है।

2017 में जयपुर में हुआ था विवाद

संजय लीला भंसाली का राजस्थान से पुराना नाता विवादों से भी जुड़ा रहा है। 2017 में वह अपनी फिल्म पद्मावत की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ किले में कर रहे थे। तब करणी सेना के सदस्यों ने सेट पर हमला कर दिया था। आरोप था कि फिल्म में रानी पद्मावती के इतिहास को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। इस दौरान भंसाली को थप्पड़ मारा गया था। सेट पर तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद उन्होंने जयपुर में शूटिंग रद्द कर दी और मुंबई लौट गए थे।

पहली बार बड़े पर्दे पर तिकड़ी

लव एंड वॉर में पहली बार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल एक साथ नजर आएंगे। दर्शकों के लिए यह एक बड़ा सिनेमाई अनुभव होने वाला है, क्योंकि तीनों ही कलाकार अपनी अदाकारी और स्टार पॉवर के लिए जाने जाते हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज है, और राजस्थान में इसकी शूटिंग दर्शकों में और उत्सुकता बढ़ा रही है।

Advertisements
Advertisement