लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक: एक और किसान बना शिकार, खेत में मिला अधखाया शव…इलाके में दहशत

लखीमपुर खीरी: जिले के संपूर्णानगर क्षेत्र के लगदहन गांव में हरिश्चंद्र नाम के किसान को बाघ ने मार डाला. बताया गया कि हरिश्चंद्र अपने खेत पर गए थे. शनिवार सुबह उनका क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत में बरामद हुआ. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

घटना पलिया वन रेंज की परसपुर चौकी क्षेत्र में हुई. गांव लगदहन निवासी किसान हीरालाल (45 वर्ष) पुत्र हरिश्चंद्र शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे घर से अपने गन्ने के खेत में घास काटने के लिए गए थे. इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

रास्ते पर शव रखकर किया प्रदर्शन 

परिजनों के मुताबिक हीरालाल शाम तक नहीं लौटे, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी. शनिवार सुबह वन विभाग की टीम के साथ परिजन व ग्रामीण एकत्र होकर उनकी तलाश में खेत में पहुंचे. इसी दौरान उनका अधखाया शव खेत में पड़ा मिला. मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव को बाहर लाकर रास्ते पर रख दिया और वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पुलिस ने समझाकर ग्रामीणों को शांत किया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह ने गांववालों से सतर्क रहने के लिए कहा है. इलाके में निगरानी की जा रही है. बाघ व तेंदुआ को लेकर दहशत का माहौल है.

22 जुलाई को किसान की मौत 

22 जुलाई को धौरहरा वनरेंज के गांव मल्लबेहड़ निवासी किसान सोबरन लाल केवट को बाघ ने मार डाला. वह अपने खेत में काम करने गए थे. उसी वक्त बाघ ने उन पर हमला कर दिया था. खेत में उनका अधखाया शव मिला था.

यहां पिता-पुत्र को किया था घायल  

मोहम्मदी वन रेंज की आंवला बीट क्षेत्र में 19 जुलाई को गांव परसेहरा निवासी 55 वर्षीय रामशंकर व उनके 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार पर बाघ ने हमला कर दिया था. जिससे पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए थे. दोनों का कई दिनों तक उपचार चला था.

Advertisements
Advertisement