बलरामपुर: महिला के साथ छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणी का मामला, आरोपी गिरफ्तार

रामचंद्रपुर थाना अंतर्गत ग्राम धरमी में एक महिला के साथ जंगल में लकड़ी लेने के दौरान हुई छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर थाना रामचंद्रपुर में धारा 74, 75(2-4), 351(3) बीएनएस (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त 2025 को प्रार्थिया अपने पति के साथ थाना रामचंद्रपुर पहुंची और लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई. महिला ने बताया कि जब वह जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी ग्राम धरमी निवासी दया शंकर यादव, पिता सोमारू यादव, उम्र 37 वर्ष, ने उसके साथ अश्लील और अभद्र टिप्पणी करते हुए छेड़छाड़ की.

आरोपी ने महिला से कहा, “तुम्हारी शादी को एक साल हो गया है, अभी तक बच्चा नहीं हुआ,” जैसी अशोभनीय टिप्पणी कर उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई और फिर हाथ पकड़ कर जबरदस्ती जमीन पर पटकने की कोशिश की. महिला ने किसी तरह खुद को बचाते हुए घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके पश्चात आरोपी द्वारा पीड़िता को धमकाया गया कि वह इस मामले की रिपोर्ट थाने में न करे, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी गई.

पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार:

महिला की शिकायत पर थाना रामचंद्रपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

रामचंद्रपुर थाना प्रभारी ने बताया कि “पीड़िता की सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है. महिला के साथ अश्लील व्यवहार और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत के आधार पर कार्रवाई की गई है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है.”

इस मामले में आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्नलिखित धाराएं लगाई गई हैं:

धारा 74: यौन उत्पीड़न से संबंधित अपराध,धारा 75 (2-4): महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने एवं अपमानजनक कृत्य,धारा 351(3): बल प्रयोग द्वारा हमला या आपराधिक बल.

इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए चिंता का विषय हैं. महिला सुरक्षा को लेकर सभी को सजग रहने की आवश्यकता है. पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता ने इस मामले में पीड़िता को समय पर न्याय दिलाने की दिशा में महत्व पूर्ण कदम उठाया है.

 

 

Advertisements
Advertisement