सूरजपुर में भव्यता और उत्साह के साथ मनाई गई कुश जयंती: समाज में जागरूकता और एकता का लिया संकल्प, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

सूरजपुर: कुशवाहा यूवा एकता सेवा कल्याण मंच के तत्वाधान में कुश जयंती समारोह का आयोजन सूरजपुर स्थित साधू राम सेवा कुंज में बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संभागीय अध्यक्ष तोषित कुशवाहा ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक सूरजपुर संतोष महतो की गरिमामयी उपस्थिति रही. सुबह 10 बजे पूजा-पाठ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें जानेव संस्कार और आरम्भ संस्कार संपन्न कराया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मांस, मदिरा और नशा छोड़ने का संकल्प लिया.

इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक और प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. रंगोली प्रतियोगिता में अर्चना कुश प्रथम, शिल्पी कुश द्वितीय और इक्षा कुश तृतीय स्थान पर रहीं. चित्रकला में रामानंद कुश प्रथम और अंकुश कुश द्वितीय स्थान पर रहे. मेहंदी प्रतियोगिता में रागिनी कुश प्रथम, चंचल कुश द्वितीय और इक्षा कुश तृतीय रहीं. भाषण प्रतियोगिता में सौम्या कुश और आर्यन कुश ने अपने विचार प्रस्तुत किए, वहीं गायन में किरण कुश, सुनीता कुश, मिमिता कुश और सरिता कुशवाहा ने अपनी कला से सभी का मन मोह लिया.

समारोह में समाज के लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. रितेश कुशवाहा, डॉ. श्यामाचरण कुश, डॉ. सुरेंद्र कुश. और डॉ. भोला कुश. ने बीपी, शुगर और अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की. बड़ी संख्या में लोगों को इस स्वास्थ्य शिविर से लाभ प्राप्त हुआ. मुख्य अतिथि संतोष महतो ने अपने उद्बोधन में समाज को साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए. उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन पर आने वाली अज्ञात कॉल्स पर निजी जानकारी साझा न करें. साथ ही नशाखोरी, घरेलू हिंसा और सामाजिक शोषण से बचने के उपाय भी बताए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तोषित कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि कुश जयंती का आयोजन समाज में जनजागरण और एकता का संदेश देने के लिए किया जाता है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि युवा शक्ति को देश और समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए. बच्चों को शिक्षित और संस्कारित बनाकर उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने का संकल्प भी लिया गया. उन्होंने कहा कि समाज को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रमाणिकता के साथ आगे बढ़ाकर शीर्ष स्थान दिलाना ही मंच का उद्देश्य है.

इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री धीरेन्द्र कुशवाहा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में इपकेतु कुशवाहा, रामदेव पटेल, प्रेमलाल कुशवाहा, विनोद भगत, हरिकेश कुशवाहा, बी.बी.एल. कुशवाहा, चंद्रभूषण कुशवाहा, देवनारायण कुशवाहा, कांति कुशवाहा, दुर्गा कुशवाहा, रेखा कुशवाहा, बिंदु कुशवाहा, बाबी कुशवाहा और आशा कुशवाहा की उपस्थिति रही.

युवा मंच के जिला अध्यक्ष संदीप कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि समाज में संगठन की मजबूती ही विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी. उन्होंने नारा दिया जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी. संभागीय सचिव सुग्रीव कुशवाहा, जिला सचिव प्रकाश कुशवाहा, संभागीय सदस्य सतेन्द्र कुशवाहा, अरविन्द अमरसेन कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, योगेन्द्र कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, संजय कुशवाहा, मोतीलाल कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और समाजजन कार्यक्रम में मौजूद रहे.

पूजा-पाठ के सफल संचालन में सोभनाथ कुशवाहा का विशेष योगदान रहा, जिनकी मेहनत और मार्गदर्शन से यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Advertisements
Advertisement