औरंगाबाद: नहर में डूबने दो सगे भाइयों की मौत, शव की तलाश जारी

औरंगाबाद: दो सगे भाईयों की उत्तर कोयल नहर में डूबने से मौत हो गई. शव की तलाश की जा रही है. घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के समीप की है. मृतकों की पहचान माली थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा के 22 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार एवं 16 वर्षीय पीयूष कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, राजेंद्र विश्वकर्मा के तीनों पुत्र प्रिंस पीयूष और रिशु अपने फूफा रामाशीष विश्वकर्मा के घर राजपुर गांव में गए हुए थे.

शनिवार को तीनों भाई नहर के तरफ शौच करने गए थे. इसी क्रम में सबसे छोटे भाई रिशु का पांव फिसल गया और वह नहर में जा गिरा. छोटे भाई को नहर में डूबता देख उसका जुड़वा भाई पीयूष उसे बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा. उसने रिशु को तो नहर से बाहर निकाल दिया लेकिन गहरे पानी में वह खुद डूबने लगा. पीयूष को डूबता देख बड़ा भाई प्रिंस भी नहर में कूद पड़ा और पानी की तेज बहाव में दोनों भाई डूबने लगे और थोड़ी देर में उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक दोनों लापता है. मामले की सूचना कुटुंबा थाना की पुलिस को दी गई, जिसके आलोक में पहुंची पुलिस खोजबीन का प्रयास कर रही है. फिलहाल, प्रशासन ने जलस्तर को कम करने के लिए नहर का पानी बंद करा दिया और पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक गोताखोर और स्थानीय लोग ट्यूब के सहारे दोनों भाइयों को तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement