बिजनौर में गरजे कांग्रेस नेता, चुनाव आयोग और बीजेपी पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के गंभीर आरोप

बिजनौर: कांग्रेस पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी और पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में 65 लाख लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया है, जबकि 50 लाख लोगों ने फॉर्म भरने के बावजूद बीएलओ द्वारा “नॉट रिकमेंड” लिखकर उनका नाम हटा दिया गया.

दानिश अली ने कहा कि कांग्रेस का संकल्प है कि 2027 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि बाबा साहब ने हर गरीब और अमीर के वोट की कीमत बराबर रखी थी, लेकिन आज बीजेपी उसे छीनने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट फैसला है कि इलेक्शन कमीशन की नियुक्ति प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और चीफ जस्टिस की कमेटी द्वारा होनी चाहिए. लेकिन मोदी सरकार ने संसद में कानून बनाकर यह अधिकार सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके एक मंत्री तक सीमित कर दिया.

प्रधानमंत्री के लाल किले से दिए भाषण पर तंज कसते हुए दानिश अली ने कहा कि पिछले 12 साल से वही घिसा-पिटा भाषण दोहराया जा रहा है. उन्होंने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह संगठन 25 साल तक अंग्रेजों की दलाली करता रहा और 1947 में तिरंगा फहराने का विरोध किया था. आज़ादी के 52 साल बाद तक आरएसएस मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया गया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में वोट चोरी हो रही है और सरकार आधार व राशन कार्ड को नागरिकता का प्रमाण न मानकर जनता को अधिकारों से वंचित कर रही है. दानिश अली ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देश की जनता को जागरूक करने का काम कर रही है और हर नागरिक को उसके मताधिकार की रक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement