दौसा: मत्स्य विभाग कार्यालय में 15 अगस्त को नहीं हुआ ध्वजारोहण, अधिकारी ने कहा – जयपुर से आकर झंडा कैसे फहराता

दौसा: पूरे देश में कल 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण हुआ. लेकिन दौसा के सरकारी ऑफिस में झंडा नहीं फहराया गया और ना ही इस ऑफिस का ताला खुला. मामला दौसा मत्स्य विभाग का है, जब बंद पड़े इस ऑफिस का वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारी ने जयपुर होने की बात कही. उनका कहना था कि इतनी दूर से झंडा कैसे फहराता, मेरे हाथ कोई रिमोट कंट्रोल तो है नहीं. जिला मुख्यालय का यह सरकारी महकमा अब चर्चा में है. इस ऑफिस में करीब 4 लोगों की कार्यरत है और अफसर के पास अतिरिक्त चार्ज है.

कार्मिकों के बारे में पूछा गया तो पता चला कि अन्य कार्मिक अवकाश पर हैं. मत्स्य विभाग के FDO प्रेम सिंह प्रजापत ने जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मेरी पोस्टिंग तो जयपुर है. राजपाल को डेपुटेशन पर कोटा लगाया गया है, वो सोमवार को ज्वॉइन करेंगे. वसीम इंस्पेक्टर के परिवार में किसी सदस्य का देहांत हो गया है. अन्य महिला स्टाफ के परिजन बीमार होने के चलते वह भी नहीं थी.”

इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अगर कोई स्टाफ नहीं है तो ध्वजारोहण कौन करता? 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण हुआ नहीं हुआ तो यह मैं कैसे कह सकता हूं. इस बारे में बात करेंगे कि 15 अगस्त को ध्वजारोहण क्यों नहीं हुआ.

अधिकारी का कहना है, “मुझे पता नहीं है कि ध्वजारोहण हुआ है या नहीं. ध्वजारोहण के लिए परमानेंट स्टाफ को रखना चाहिए था. ध्वजारोहण के लिए स्टाफ को वहां होना चाहिए.”

इस प्रकरण को लेकर जब मत्स्य परियोजना विभाग कार्यवाहक अधिकारी प्रेम प्रजापत से मोबाइल बात की गई तो अफसर ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मेरे पास अतिरिक्त चार्ज हैं ऐसा मामला है तो कार्मिक को नोटिस देकर जवाब मांगा जावेगा.

Advertisements
Advertisement