कुरुद: विधायक चन्द्राकर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण, नशामुक्ति केंद्र का शुभारंभ भी किया

कुरूद: नगर पंचायत कुरूद द्वारा करीब 20 लाख की लागत से वाटर फिल्टर प्लांट के पास निर्मित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भव्य आदमकद प्रतिमा एवं अटल परिसर का लोकार्पण किया. ततपश्चात केनाल रोड में नशामुक्ति केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस दौरान चन्द्राकर ने अटल से उनकी दो बार हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि अटल जी राजनीति के ऐसे आयाम थे, जिन्होंने देश दुनिया में अपनी एक अलग छवि बनाया. जिसके विचारों से पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी कायल रहते थे.
अटल जी के विचार, सिद्धांत भाजपा के साथ इस देश के राजनीतिज्ञों के लिए अनुकरणीय है. वे कभी भी असहज नही रहे, बल्कि काफी सरल और सहज थे. उनके विचारों और सिध्दांतों पर चलने की आवश्यकता है. जिनके प्रतिमा व परिसर का लोकार्पण कर स्वयं गौरान्वित हो रहे हैं. इसके बाद उन्होंने केनाल रोड स्थित आदिवासी समाज भवन में नशामुक्ति केंद्र का शुभारंभ कर नगर व क्षेत्र से नशा रूपी दानव को खत्म करने में सामुदायिक के साथ-साथ सामाजिक भागीदारी दिखाने उपस्थित लोगों से अपील की.
सर्वमान्य कैसे बने यह अटल जी से सीखें- ज्योति
नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि अटल जी की प्रतिमा एक प्रतीक है कैसे हम राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन में अपने विचारों और सिध्दांतों से सर्वमान्य बने. जिसके लिए हमे उनसे प्रेरणा मिलती है. इस दौरान चंद्राकर ने नशा मुक्ति के लिए उनके अगुवाई में हो रहे कार्यो एवं महिला कमांडो की भूमिका पर बात रखते हुए कुरुद नगर को नशामुक्त व स्वच्छ एवं स्वस्थ शहर बनाने की बात कही.
कार्यक्रम में निरंजन सिन्हा,अनिल चन्द्राकर, मालकराम साहू, रविकांत चन्द्राकर, भानु चन्द्राकर, गौकरण साहू, आनंद गांधी, दीपक गांधी, राजेश पवार, भूपेंद्र चन्द्राकर, मनीष साहू एवं पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी, ठेकेदार उपस्थित थे.
Advertisements
Advertisement